लोकसभा चुनाव का मतदान खत्म होने के बाद अब सभी की नजरें 4 जून को आने वाले परिणाम पर हैं लेकिन उससे पहले एक बार फिर चर्चाओं में है हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट, ये एक बेलवेदर सीट है यानि जिस पार्टी ने यहां जीत दर्ज की केंद्र में उसी की सरकार बनती है। 2024 के चुनाव परिणाम को लेकर करनाल के निवासियों ने आईएएनएस के साथ बातचीत में क्या कुछ कहा आइए देखते हैं।
#LoksabhaElection2024 #ExitPoll #BellwetherSeat #INDIAlliance #NDA #PMNarendraModi #BellwetherSeatResult