इंदिरा कॉलोनी के लोगों ने रात्रि गश्त के दौरान पकड़ा चड्डीधारी चोर को पकड़ा, साथी भाग छूटे

2024-06-02 64

प्रतापगढ़. शहर के इंदिरा कॉलोनी में लोगों ने शनिवार रात को गश्त के दौरान एक चड्डीधारी चोर को पकड़ा। लोगों उसकी धुनाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जबकि उसके अन्य साथी भाग गए। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उक्त सभी युवक किसी वारदात करने की फिराक में थे।

युवाओं ने बताया कि शहर में गत दिनों चड्डीधारी चोर गिरोह की गतिविधियां बढ़ती जा रही थी। गिरोह के सदस्य अपने शरीर पर तेल लगाकर केवल चड्डी पहने चोरी की वारदातें कर रहे थे। जो कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरों में भी दिखाई दिए थे। ऐसे में यहां इंदिरा कॉलोनी के लोग गश्त कर रहे है। रात शहर की इंदिरा कॉलोनी में इस गिरोह के चार सदस्य मकानों की रैकी कर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इसी दौरान गश्त कर रहे कुछ युवकों की नजर इन पर पड़ गई। इस पर ये लोग अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे। एक युवक नंद मार्ग स्थित एक मस्जिद में घुस गया। यहां पर बड़ी संख्या में पीछा कर रहे मोहल्लेवासी पहुंच गए। करीब डेढ़ 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे मस्जिद से बाहर निकाला और उसकी जमकर धुनाई कर दी। उसने अपनी पहचान नहीं बताई। इस पर चोर को कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires