ब्लड बैंक की क्षमता 1800, बचा मात्र 40 यूनिट रक्त, अपनों को बचाने के लिए लोगों का आगे आना होगा

2024-06-02 230

बढ़ते तापतान एवं नौतपा का असर जिला ब्लड बैंक पर भी पड़ रहा है। विगत दो माह से ब्लड बैेंक में कई ग्रुप का टोटा बना हुआ है। जिला ब्लड बैंक की 1800 यूनिट रक्त संग्रहण करने की है, लेकिन शुक्रवार दोपहर तक बैंक में महत 40 यूनिट ही रक्त उपलब्ध था। ऐसे में कई ग्रुप लगभग खत्म से हो गए है।