Exit Poll के अनुमानित नतीजों पर IANS से बोले Congress प्रवक्ता Pawan Khera

2024-06-02 28

शनिवार को तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आने के बाद तीसरी बार मोदी सरकार बनती नजर आ रही है। कुछ एग्जिट पोल तो एनडीए को 400 पार भी दिखा रहे हैं। इसको लेकर जब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कोई नहीं मान रहा है यही रिपोर्टर ऑफ रिकॉर्ड हमसे बात करते हैं। तो कहते हैं कमाल है ऐसा नहीं हो सकता। ये बात तो पूरा देश नहीं मान रहा। तो हम क्यों मान लें, ये सट्टा मार्केट के लिए किया गया है। इसके अलावा इंडी गठबंधन के 295 सीटें जीतने और पीएम मोदी के मीटिंग बुलाने पर भी पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी है।

#LoksabhaElection2024 #ExitPoll #PMNarendraModi #ModiGovernment #INDIAlliance #PawanKhera #Congress

Videos similaires