Manoj Kumar Singh ने IANS को बताया Telangana और Andhra Pradesh में कैसा है BJP का परफॉर्मेंस

2024-06-02 228

आईएएनएस को मैट्रिज के निदेशक मनोज कुमार सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के नारे से लोगों में उत्सुकता बढ़ गई की इस नारे के बाद क्या सचमुच NDA इस बार 400 पार जाएगी और क्या बीजेपी 370 सीटें लाएगी I उन्होंने कहा बीजेपी का जो पिछला 39 प्रतिशत जो वोट प्रतिशत था उसमें 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए 40 प्रतिशत से अधिक वोट प्रतिशत से आ रहे हैं I इसके साथ ही उन्होंने कहा जहां तक सीटों का सवाल है, तो बीजेपी 319 सीटों से शुरुआत कर सकती है। इसमें 5 से 7 सीटों का अंतर हो सकता है।2019 में जो बीजेपी ने 330 सीटों के साथ एक रिकॉर्ड जीत के साथ जो आई थी I उसको तोड़ते हुए दिख रही है I वहीं कांग्रेस के इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव में आगे बढ़ा I और उन्हें लगता है यहीं पर कांग्रेस ने गलती कर दी और वो रीजनल पार्टी के पीछे खड़ी हो गई I मनोज कुमार सिंह ने कहा में इस चुनाव में कांग्रेस 62 सीटों के साथ आते दिख रही है I और इस बार कांग्रेस का वोट प्रतिशत 4 से 7 प्रतिशत बढ़ा है I उन्होंने कहा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बीजेपी अपने अलायंस के साथ काफी अच्छा करने जा रही है I

#ManojKumar #BJP #PMModi #MatrizeExitPoll #IANSSpecialInterview #IANSDubleexitpoll #ExitPoll2024 #MatrizeExitPoll2024 #LokSabhaChunav 2024 #MatrizeExitPollResult2024India #2024LokSabhaElectionExitPollResult #ExitPollResult2024 #2024MatrizeLokSabhaExitPoll

Free Traffic Exchange