Indi Alliance पर Hardeep Singh Puri का कटाक्ष बोले, 'पांच दिन में अलग अलग PM बनाना चाहते हैं'

2024-06-02 29

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा इंडी अलायंस वाले हैं क्या पहले तो उनका कोई प्रोग्राम नहीं था उन्होंने कोई सीट एडजेस्टमेंट नहीं की वो प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे I उन्होंने कहा हफ्ते में सात दिन होते हैं उनमें से पांच दिन में वो अलग अलग प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं I उन्होंने कहा एग्जिट पोल के जो आंकड़े आ रहे हैं उनके अनुसार आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में एक भी सीट नहीं आ रही है I हरदीप सिंह पुरी ने कहा उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है I उन्होंने कहा जब पार्लियामेंट नहीं होता तो वो स्पेन या थाईलैंड चले जाते हैं I

#HardeepSingh #RahulGandhi #Politics #BJP #ExitPoll #LokSabhaElection2024 #Punjab #PunjabLokSabhaSeat #MatrizeExitPoll #IANSSpecialInterview #Congress