स्वर्णनगरी जैसलमेर में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर आखिरकार 17 दिनों की कड़ी परेशानियां पेश करने के बाद शनिवार को थम गया। शहर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले गत 14 मई को इससे कम 42.9 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया था। उसके बाद से लगातार तापमान 44 से लेकर 27 मई को अधिकतम बिंदु 48.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। इस दौरान 24 से 28 मई तक के 5 दिनों में लगातार पारा 48 डिग्री या उससे भी अधिक रहा था और हीट वेव के चलते बड़ी तादाद में लोगों के बीमार होने की खबरें सामने आई और एक सीमा सुरक्षा बल जवान सहित कम से कम 4 जनों ने गर्मी की चपेट में आने से दम तोड़ दिया।