Delhi में बैठक खत्म होने के बाद IANS से बोले INDI Alliance के नेता

2024-06-01 51

राजधानी दिल्ली में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडी गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई जिसमें 4 जून और उसके बाद की रणनीति पर मंथन किया गया। बैठक के बाद कांग्रेस के सांसद नासिर हुसैन ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि आज की बैठक अच्छे माहौल में हुई है। 295 के आस पास हमारी सीटें आएंगी और चुनाव काउंटिंग को लेकर भी विशेष रणनीति बनी है। कल हमने फैसला लिया था कि एग्जिट पोल डिबेट में कांग्रेस शामिल नहीं होगी लेकिन आज निर्णय लिया गया है कि एग्जिट पोल डिबेट में कांग्रेस शामिल होगी। इसके अलावा सीपीआई एम के नेता डी राजा ने आईएएनएस से कहा कि हम इस चुनाव में 295 सीटें जीतेंगे।

#LoksabhaElection2024 #INDIAlliance #MallikarjunKharge #INDIAllianceMeeting #Delhi #Opposition #DRaja #NashirHussain

Videos similaires