बुरहानपुर में बीच सडक़ पर धूं-धूंकर जलने लगी चलती कार, देखें वीडियो

2024-06-01 208


बुरहानपुर. भीषण गर्मी के चलते आए दिन आगजनी की घटनाएं हो रही है। शनिवार को बुरहानपुर के धूलकोट रोड पर जलती कार में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते यह कार धूं धंूकर जलने लगी। कार से आग की लपटें निकलती देख लोग दहशत में आ गए। कार महाराष्ट्र की बताई जा रही है, आग लगने के बाद कार में सवार व्यक्ति कार को छोडकऱ भाग निकले। आग की सूचना पर धूलकोट पुलिस ने फायर बिग्रेड वाहन की मदद से आग पर काबू पाया।