Loksabha Election 2024 के सातवें चरण के तहत Patna में Ravishankar Prasad ने किया मतदान

2024-06-01 29

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से बीजेपी के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पटना के विमेंस कॉलेज बूथ पहुंचकर मतदान किया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जनता का मुझे आशीर्वाद मिला है, आज मैंने वोट डाला है। देश एक स्थाई सरकार चाहता है और वह स्थाई सरकार नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं। देश को आर्थिक विकास चाहिए, देश को सनातन का सम्मान चाहिए गरीब, किसान, माता, बहनों सबके विकास के लिए बड़े-बड़े और मार्ग खुले हैं। आज मौसम भी ठीक है बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए निकल रहे हैं।

#LoksabhaElection2024 #SeventhPhase #Bihar #Patna #RavishankarPrasad #PatnaSahib #PMNarendraModi #BJP

Videos similaires