Tejashwi Yadav ने कहा, ‘संविधान और आरक्षण को जो लोग खत्म करना चाहते हैं उनके खिलाफ Vote करें’

2024-06-01 11

तेजस्वी यादव ने कहा बिहार और देश के लोगों से अपील है कि लोग घर से निकले वोट करें। संविधान और आरक्षण को जो लोग खत्म करना चाहते हैं जिन लोगों ने गरीबी बेरोजगारी महंगाई बढ़ाई है उनके खिलाफ वोट करे। उन्होंने कहा देश का संविधान लोकतंत्र जो बाबा साहेब अंबेडकर ने लिखा है आज हम सब लोगों को मिलकर उसकी हिफाजत करात करनी है उसे बचाना है और देश को आगे बढ़ाना है I

#Bihar #HPLokSabhaElection #LokSabhaChunav #LokSabhaElectionSeventhPhaseVoting #SeventhPhaseVoting #BiharSeventhPhaseSeats #BiharSeventhPhasevotingSeats #TejashwiYadav #JDU