Punjab BJP के अध्यक्ष Sunil Jakhar ने अपने पैतृक गांव में किया मतदान

2024-06-01 8

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान चल रहा है। पंजाब की सभी 13 सीटों पर भी मतदान चल रहा है। बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने फिरोजपुर जिले में अपने पैतृक गांव पंजकोसी में मतदान किया। गांव के सरकारी स्कूल में बनाए गए बूथ पर लाइन में लगकर सुनील जाखड़ ने मतदान किया और लोगों से बड़ी संख्या में वोट देने की अपील भी की।

#LoksabhaElection2024 #SeventhPhase #PunjabElection #PunjabBJP #SunilJakhar #Firozpur