Indian cricketer Harbhajan Singh ने सभी से वोट डालने की अपील की

2024-06-01 25

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के लिए पंजाब के जालंधर में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ उमड़ने लगी I लोग अपने घरों से वोट देने के लिए बढ़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। वहीं अपना वोट डालने के लिए भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह भी जालंधर में वोट देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि वोट देने का अधिकार सबका अधिकार है उन्होंने कहा सभी को अपना वोट जरूर डालना चाहिए। भज्जी ने कहा आज वो अपना कर्तव्य निभाने के लिए मतदान करने आए हैं I

#PunjabLokSabhaElection #PunjabLokSabhaChunav #LokSabhaElectionSeventhPhaseVoting #SeventhPhaseVoting #PunjabSeventhPhaseSeats #PunjabSeventhPhasevotingSeats #Punjab #Jalandher