पानी पर हंगामा...एडीएम के सामने रो पड़ी भाजपा पार्षद, बोलीं-ये कहां जाएंगे मैडम

2024-05-31 75

अलवर. पानी को लेकर हंगामा जारी है। शहर में शुक्रवार को भी महिलाओं ने जलदाय विभाग कार्यालय और मिनी सचिवालय पहुंचकर आक्रोश जताया। इस दौरान पार्षद सुमन चौधरी पानी की समस्या को लेकर एडीएम बीना महावर के सामने रो पड़ी। उन्होंने कहा कि एक भी टैंकर नहीं आया, किसी बोरिंग से पानी भी नहीं मिल रहा। ऐसे तो ये लोग मर जाएंगे। इस दौरान महिलाओं और एडीएम ने उन्हें चुप कराया।

Videos similaires