Suresh Raina और RP Singh की मौजूदगी में India Champions टीम की जर्सी का हुआ अनावरण

2024-05-31 27

भारतीय क्रिकेट जगत के दिग्गज सुरेश रैना और आरपी सिंह की मौजूदगी में दिल्ली में इंडिया चैंपियन्स टीम की जर्सी लॉन्च की गई। इस दौरान क्रिकेटर राहुल शर्मा भी मौजूद रहे। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग के लिए टीम की जर्सी के साथ ही स्क्वॉड का ऐलान भी किया गया। कार्यक्रम के बाद भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए आगामी वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान मैच को लेकर कहा कि भारत पाकिस्तान का मैच हमेशा बहुत दिलचस्प होता है। दो बराबरी की टीम आमने सामने रहती हैं तो कॉम्पिटीशन भी रहता है। इसके अलावा अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर उन्होंने कहा कि ये आईसीसी का एक बहुत अच्छा कदम है इससे वहां के लोग भी क्रिकेट के प्रति मोटिवेट होंगे।

#IndiaChampionsTeam #WorldChampionshipofLegends #SureshRaina #RPSingh #T20WorldCup #America #IndiaChampionsJersey