विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से तंबाकू के होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों के संबंध में प्रभावी जन-जागरुकता, वातावरण निर्माण एवं व्यापक प्रचार के लिए जिला मुख्यालय एवं समस्त चिकित्सा संस्थानों तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पर तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई गई। तंबाकू निषेध की शपथ का कार्यक्रम मुख्यालय स्वास्थ्य भवन, एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र, नर्सिंग कॉलेज एवं न्यायालय परिसर में विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से शपथ कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभागियों को तंबाकू के होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया।