Arvind Kejriwal: जेल में सिर्फ एक किलो कम हुआ था वजन, AAP ने किया था 7 किलो वजन कम होने का दावा

2024-05-31 8

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि अरविंद का वजन 7 किलो कम हुआ है जेल के दौरान और ये किसी बड़ी बीमारी का इशारा कर सकता है इसलिए सुप्रीम कोर्ट से राहत की मांग की थी। अब तिहाड़ से अरविंद केजरीवाल के वजन के फैक्ट्स सामने आए है। तिहाड़ सूत्रों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल का तिहाड़ जेल के दौरान वजन 1 अप्रैल से 9 मई तक। केजरीवाल जब जेल गए थे 1 अप्रैल को तो उनका वजन 65 किलो था, 29 अप्रैल को 66 किलो, 9 मई को 64 किलो वजन था।

Videos similaires