अजमेर. जलकुंभी की समस्या से जूझ रहे आनासागर का महापौर ब्रजलता हाड़ा ने गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पाथ वे को तोड़ कर पुरानी चौपाटी में एकसाथ टास्क फोर्स लगा कर आगामी कुछ दिनों में झील को जलकुंभी से मुक्त कर दिया जाएगा। महापौर ने दावा किया कि नालों का पानी झील में नहीं गिरे व एसटीपी में ट्रीट होकर ही पानी गिरे इसे लेकर सख्ती की जाएगी। इस मौके पर एक्सीएन मनोहर सोनगरा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।