राजस्थान के टोंक से तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां दहेज के कारण शौहर ने अपनी बेगम को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता रुखसाना अपनी शिकायत लेकर बच्चियों के साथ थाने पहुंची और उसने अपने शौहर जुबैर अहमद के खिलाफ तीन तलाक की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका शौहर आए दिन उससे पैसे की डिमांड करता था और पैसे नहीं देने पर शारीरिक यातनाएं भी देता था। मांगें पूरी नहीं होने पर पीड़िता और उसके बच्चों को उसने घर से बेदखल कर दिया।
#TripleTalaq #Rajasthan #Tonk #RajasthanNews #TonkNews #TripleTalaqNews #ZubairAhmed