Arvind Kejriwal की अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग ठुकराने के बाद बोलीं Atishi Marlena

2024-05-30 51

दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेत्री आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने 7 दिनों की अंतरिम जमानत की अपील की थी। वह जब ED की हिरासत में थे, तब उनका अचानक से काफी वजन घटा था। यह कई गंभीर बीमारियों का कारण हो सकता है। उन्होंने यह जमानत कई तरह के टेस्ट कराने के लिए मांगी थी। डॉक्टर्स ने केजरीवाल को टेस्ट का एक सिक्वेंस प्रिस्क्राइब्ड किया।

#DelhiGovernment #AAP #AamAadmiParty #AtishiMarlena #ED #ArvindKejriwal #KejriwalInterimBail

Videos similaires