'Yuvraj Singh का उनके करियर पर बड़ा प्रभाव रहा है', IANS से बोले Abhishek Sharma के पिता

2024-05-30 188

आईएएनएस को SRH के स्टार क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के कोच और पिता राजकुमार शर्मा ने कहा बड़ा अच्छा लगता है युवराज सिंह जो हमारे वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं जो वर्ल्ड में दो वर्ल्ड कप जीते हुए हैं अगर ऐसे सीनियर प्लेयर बच्चे को ट्रेनिंग कराएं उससे अच्छी कोई बात नहीं हो सकती I उन्होंने कहा इसमे युवी का बहुत बड़ा योगदान है I इस तरह क्रिकेट के प्रति उसका जुनून हर दिन बढ़ता गया। युवराज सिंह का उनके करियर पर बहुत बड़ा प्रभाव रहा है। यहां तक कि युवी पाजी को खेलते हुए देखने के बाद कहा था ‘मुझे ऐसा लगता है मैं खुद बैटिंग कर रहा हूं’


Yuvraj Singh# Abhishek Sharma# Rajkumar Sharma# IANS Interview# IANS Exclusive# Training