पंजाब के होशियारपुर में सातवें चरण के मतदान के लिए प्रचार के जनसभा को संबोधित करते ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मोदी का लक्ष्य भारत की सेनाओं को सबसे ज्यादा आधुनिक बनाना है, सबसे ज्यादा सामर्थ्यवान बनाना है, सच्चे अर्थ में उन्हें निर्भर बनाना हैं लेकिन मोदी के अभियान से इंडी गठबंधन की काली कमाई के रास्ते बंद होते हैं इसलिए यह मोदी पर अपना गुस्सा निकाल रहा है I पीएम मोदी ने कहा सेना बनती है जिसमें हर चीज में ध्यान रखना होता है कि मुकाबला किससे करना है, लड़ाई होगी, और किसके साथ होगी उनकी ताकत क्या होगी उसे हिसाब से हमारी सेना को तैयार करना होता है I उन्होंने कहा सेना 26 जनवरी में परेड के लिए नहीं दुश्मन से लड़ाई के लिए तैयार की जाती है। इसके साथ ही पीएम ने कहा मुझे गालियां दो लेकिन देश की सेना का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करूंगा।
#PmModiRally #HoshiarpurRally #PunjabLokSabhaElection #7thPhaseLokSabhaElection2024 #LokSabhaElection2024 #LokSabhaChunav2024 #1stJunePolling #ExitPoll #ExitPoll2024 #LokSabhaElection2024Result