VIDEO: 10 घंटे की मशक्कत से निकाला 30 फुट गहरे कुएं से हाथी के बच्चे को

2024-05-30 341

चेन्नई. तमिलनाडु में वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने नीलगिरि जिले में 30 फुट गहरे कुएं में गिरे हाथी के बच्चे को 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार को बाहर निकाल लिया। अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना गुडलूर के पास कोलापल्ली में तडक़े हुई जब हाथियों के झुंड का एक बच्चा 30 फुट गहरे कुएं में गिर गया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया। सूचना पाकर विभाग की टीम द्वारा बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया हाथी के बच्चे को सुरक्षित स्थान पर चढ़ाने के लिए कुएं के पास रास्ता बनाने के वास्ते दो खुदाई मशीनें तैनात की गई थी। साथ ही जेसीबी मशीन की सहायता से कुएं के आसपास खुदाई की गई। बाहर निकालते ही हाथी का बच्चा जंगल में चला गया। एक अधिकारी ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी हाथी के बच्चे की निगरानी कर रहे हैं और ऐसा तब तक करते रहेंगे जब तक वह अपने झुंड में शामिल नहीं हो जाता।

Videos similaires