वाराणसी में 1 जून को मतदान होना है। बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी की शान कहे जाने वाले बनारसी पान का स्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चखाने वाले चौरसिया पान वाले राजेंद्र कुमार चौरसिया ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि बीते 10 सालों में काशी में कितना विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चीज तो देखिए विश्वनाथ कॉरिडोर बना जिसकी वजह से बनारस की जनता को रोजगार मिला। जो गरीब जिनका धंधा बैठ गया था उनको एक प्लेटफॉर्म मिला। आज सब लोग खुशहाल हैं। जिस चीज के लिए हमें मुंबई जाना पड़ता था उस कैंसर के इलाज के लिए मोदी जी ने यहां दो कैंसर इंस्टीट्यूट बनवाए। इतना बड़ा स्टेडियम बनवा रहे हैं।
#Varanasi #KashiVishwanath #PaanKeDukandaar #LoksabhaElection2024 #PMNarendraModi #Banaras #VaranasiDevelopment