वीडियो: दूसरे सीजन की वजह से ‘पंचायत 3’ देखने में हो रही देर? 60 सेकंड में देखिए ‘पंचायत 2’ की पूरी कहानी

2024-05-30 270

‘पंचायत 3’ वेब सिरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 मई को रिलीज हो चुकी है। इस सिरीज को देखने के लिए जिन लोंगो देर हो रही है क्योंकी उन्होंने ‘पंचायत 2’ को नहीं देखी है। ऐसे लोंगो के लिए ये विडीयो है जिसे देखकर आपको दूसरे सीजन की पूरी कहानी समझ में आ जाएगी। इस 60 सेकंड के वीडियो में ‘पंचायत 2’ के बेस्ट सींन्स के जरिए पूरी कहानी को दिखाया गया है।

Videos similaires