वाराणसी के नमो घाट पर बुधवार को 'हमार काशी-हमार विकास' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम सांस्कृतिक धरोहर और वाराणसी के विकास को समर्पित था। वाराणसी स्थित नमो घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में 1,500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 50 से अधिक वरिष्ठ कलाकार, कला संकाय, कला छात्र, पेशेवर, पहली बार मतदाता, महिलाएं और आमजन शामिल हुए। कार्यक्रम में सभी लोग एक समृद्ध और विकसित भारत की साझा दृष्टिकोण के लिए एकजुट हुए थे। कार्यक्रम में शामिल होने जम्मू से आए हर्षवर्धन शर्मा ने कहा कि वह पहले प्रोफेसर थे, अब सेवानिवृत हो चुके हैं। देश में जो विकास की धारा बह रही है। उसको कलाकार किस नजरिए से देखता है, उस पर क्या करता है, उस विजन को हम आर्ट के जरिए दिखाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 35 साल से बनारस आ रहा हूं। यहां जो काम सरकार ने किए हैं, वह प्रशंसा के लायक हैं। अद्वैत गणनायक ने कहा कि इस कार्यक्रम को मैंने खुद तैयार किया है। इसमें सभी तरह के कलाकारों को एक साथ लाया गया है। यहां 7-8 हजार की संख्या में कलाकार आ रहे हैं और यहां कैसे हम अपनी संस्कृति और आर्ट को बढ़ावा दें, ये देखने को मिलेगा।
#Varanasi #ViksitBharat #HamarKashiHamarVikas #PMNarendraModi #Kashi #VaranasiDevelopment #KashiCulture #NamoGhat #PMModi