Vacant Plots: खाली पड़े फ्लैट को कब्जे में ले लेंगे नोएडा अथॉरिटी? | Latest News | Noida

2024-05-29 1

Noida and Greater Noida: नोएडा में कई ऐसी सोसायटी हैं, जिनके बिल्डरों ने नोएडा प्राधिकरण को पैसा जमा नहीं किया है.. लिहाजा प्राधिकरण अब उन बिल्डरों के खिलाफ एक्शन ले रहा है और करीब 12 सोसायटीज़ के बाहर नोटिस चस्पा कर बकाया रकम जमा करने के आदेश जारी किए हैं... नोएडा सेक्टर 75 के एको सिटी और गार्डेनिया गेटवे समेत कई ऐसी सोसायटी हैं.. जहां रहने वाले लोगों को नोएडा प्राधिकरण के नोटिस से डर सताने लगा है.. दरअसल बिल्डर सोसायटीज छोड़कर जा चुके हैं.. मसलन अब यहां रहने वाले लोगों को डर सता रहा है कि बकाया पैसा नहीं जमा करने पर निगम इनसे भी फ्लैट खाली करवाकर सील कर सकता है... हालांकि प्राधिकरण ने कहा है कि पैसा जमा नहीं करने पर सोसायटी के जो फ्लैट खाली पड़े हुए हैं वो उन्हें अटैच कर सकता है... यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि हमने हर एक पैसा बिल्डर को पहले ही दे दिया था.. लेकिन बिल्डर ने प्राधिकरण को वो पैसे जमा नहीं किए... इन सोसायटीज में रहने वाले लोगों से इंडिया डेली की टीम ने बातचीत की... सुनिए..