चेन्नई. एन्नूर के एक मछुआरे की िस्थति काटो तो खून नहीं जैसी हो गई है। उनके बैंक खाते में उत्तराखंड के ऑनलाइन धोखाधड़ी गिरोह ने साजिश के तहत करीब 32 लाख रुपए डाल दिए। इस वजह से बैंक ने मछुआरे का एकाउंट सीज कर दिया है। मछुआरे को अपने बेटे की फीस भरनी है और वे अपने ही खाते से रुपए नहीं निकाल पा रहे हैं।