Samajwadi Party ने Seventh Phase के चुनाव के लिए शुरू किया नया अभियान

2024-05-29 33

लोकसभा के चुनाव के सातवें और अंतिम चरण को लेकर सपा अब एक और अभियान के सहारे पर है इस बार सपा के सिपाही चारपाई पर सवार होकर चुनाव प्रचार में दिखने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं से नौ सवाल पूछने वाले हैं अखिलेश यादव ने इन सवालों को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है जिसके बाद ये अभियान और तेज हो गया है। अंतिम चरण के नजदीक आते ही अब बात सवाल और जवाब पर आकर टिक गई है सपा अब नए अभियान के साथ मैदान में है और सपा के सिपाही अपने नेता के सवालों की पर्ची लेकर चारपाई बिछाए इंतजार कर रहे हैं कि कोई भी बीजेपी का नेता या पदाधिकारी अगर दिखे तो उससे नौ सवाल पूछे।

#SamajwadiParty #newcampaignofSamajwadiParty #SeventhPhaseofElections #LokSabhaElection2024 #bjp #bhartiyjantaparty #Akhiles yadav