बढ़ती गर्मी के प्रकोप से इटावा में कि ट्रांसफार्मर गर्मी नहीं झेल पा रहे हैं विभाग के लोगों ने ट्रांसफार्मरों को बचाने के लिए कूलर लगाए गए हैं। भीषण गर्मी के कारण बिजली की डिमांड बढ़ गई है जिससे ट्रांसफार्मरों पर ज्यादा लोड पड़ रहा है। मौसम की गर्मी और ओवरलोडिंग दोनों के कारण ट्रांसफार्मर जल्दी-जल्दी फुक रहे थे यह देखते हुए विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसफार्मरों को बचाने तथा बिजली उपभोक्ताओं को निरंतर बिजली देने के उद्देश्य से ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए कूलर को बिजली घर पर लगवाया है।