राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई है I हरिद्वार से जयपुर जा रही एसी स्लीपर बस अचानक अनियंत्रित होकर पहले तो डिवाइडर कूदते हुए दूसरी साइड चली गई। उसके बाद अनियंत्रित होते हुए एक्सप्रेस हाईवे के किनारे बनी दीवार तोड़ते हुए खेतों में जा गिरी I जिसके चलते इस हादसे में दो दर्जन लोग घायल हो गए तथा एक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने राहत बचाव काम शुरू किया I और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया I