Gathiya Dard Ka Ilaj: 1 मदार का पत्ता बांधने से गठिया दर्द से मिलेगा छुटकारा, इलाज का तरीका क्या है?

2024-05-28 67

मदार या आक के पत्ते (madar leaves for arthritis) अक्सर आपको घर के आस-पास मिल जाएगा। साथ ही कुछ लोग इसे शुभ मान कर घर के बाहर भी लगाते हैं। लेकिन, आपको यह जान कर हैरानी हो सकती है कि मदार या आक के पत्ते गठिया के दर्द में कारगर तरीके से काम कर सकते हैं। इन पत्तो में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जो कि दर्द को सोख सकता है और सूजन से राहत दिला सकता है। इसके अलावा रेगुलर इसका इस्तेमाल गठिया में हड्डियों को आराम दिलाने में मदद कर सकता है। कैसे, जानते हैं।

You will often find madar or aak leaves around the house. Also, some people consider it auspicious and plant it outside the house. But, you may be surprised to know that madar or aak leaves can work effectively in arthritis pain. These leaves have anti-inflammatory properties, which can absorb pain and provide relief from swelling. Apart from this, its regular use can help in providing relief to bones in arthritis. Let's know how.

#gathiyadardkailaj #gathiyadardkaisetheekhoga #gathiyadardmeinkyakaren #gathiyadardmeinkyakarnachahiye #madarleafbenefits #madarpattakefayde #arthritisttreatmentathome

~HT.97~PR.111~ED.120~