भीषण गर्मी का टॉर्चर: 8 साल बाद रेकॉर्ड हुआ 48.2 डिग्री पारा

2024-05-28 36

हाड़ौती अंचल में नौतपा जमकर तप रहा है। तीसरे दिन सोमवार को गर्मी का भीषण टॉर्चर देखने को मिला। कोटा में 8 साल बाद अधिकतम तापमान 48.2 रेकॉर्ड दर्ज किया गया। इससे पहले 2016 में 48.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। शहर में सोमवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। सुबह से गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को झुलसा दिया। दोपहर होते-होते तो भीषण गर्मी का टॉर्चर देखने को मिला।

Free Traffic Exchange

Videos similaires