कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में सनराइजर हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद ओनर काव्या मायूस नजर आईं और उनके इमोशन्स को अमिताभ बच्चन ने सराहा। बच्चन ने कहा कि हैदराबाद ने पूरे सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है और काव्या को प्रेज करते हुए कहा, "नेवर माइंड, कल एक नया दिन होगा।"
#KKRvsSRH #AmitabhBachchan #Kavya #SunrisersHyderabad #IPL2024 #Cricket #Emotions #Sportsmanship #Inspiration