भीषण गर्मी में तवे सी तप रही सड़क हाइवे पर हांफने लगीं रोडवेज बस

2024-05-27 19

हिण्डौनसिटी. भीषण गर्मी के दौर में अब रोडवेज की बसें भी हांफने लगी हैं। परवाप चढ़े तापमान में तवे से तपती सडक़ों पर दौड़ती बसें गरमाकर रास्ते में ही थम रही हैं। ऐसे में बीच राह में बेबस हुए यात्रियों को दूसरी बसों से गंतव्य का सफर तय करना पड़ रहा है। जिले की हिण्डौन व करौली डिपो में हर रोज 3-4 बसों के गर्मी से हांफ कर पहिए थम रहे हैं। इससे रोडवेज डिपो की कार्यशाला मेें बसों की मरम्मत का काम बढ़ गया है।

Videos similaires