प्रतापगढ़. सुहागपुरा थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले मिले एक विवाहिता के शव के मामले में पुलिस ने कातिल पति को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सुहागपुरा थाना अधिकारी रमेशचंद्र परिहार ने बताया कि 23 मई को झनिया पुल के नीचे एक विवाहिता का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त पाड़लिया निवासी देवलीबाई के रूप में हुई थी। इसके बाद शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि देवलीबाई का 2 साल पहले पाड़लिया निवासी लक्ष्मण मीणा के साथ नाता विवाह हुआ था और उसकी पहली वाली पत्नी की पुत्री भी उसी के साथ रहती थी। पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि महिला के चेहरे और शरीर पर चोटों के निशान थे। इस पर मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने लक्ष्मण मीणा से कड़ाई से पूछताछ की। उसने हत्या की वारदात करना कबूल किया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि उसकी 10 साल की बेटी के साथ वह मृतका के शव को बाइक पर लेकर झनिया पुल के पास गया था और वहां उसने शव को फेंक दिया। बेटी को उसने बताया था कि देवलीबाई की तबीयत खराब है। इसलिए डॉक्टर को बताने ले जा रहे हैं। शव को छोडक़र चला गया। इस मामले में मृतका के बेटे महेश मीणा की ओर से प्रकरण दर्ज करवाया गया है। फिलहाल हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस पूछताछ में जुटी है।