उडुपी गैंगवार, पुलिस ने तीन और लोगों को किया गिरफ्तार
2024-05-27
9
उडुपी-मणिपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंजीबेट्टू में 18 मई को गरुड़ गिरोह के बीच हुए गैंगवार के मामले में उडुपी शहर पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों की संख्या छह हो गई है।