राजकोट में गेमजोन में आगजनी के बाद गांधीनगर महानगरपालिका सुरक्षा मानकों का उपयोग नहीं करने वाले गेमजोन बंद कराए। आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर यह कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए गांधीनगर महानगरपालिका अग्निशमन, पुलिस, इलेक्ट्रीकल एवं टाउन प्लानिंग विभाग के अधिकारियों की तीन टीमें बनाई गई है। इन टीमों के लिए एक चेकलिस्ट बनाई गई , जिसमें फायर एनओसी, इलेक्ट्रीकल एनओसी तथा टाउन प्लानिंग की मंजूरी समेत पहलुओं की जांच की जा रही है।