कोलू में पेयजल संकट, हौदियां सूखी, पशुधन प्यासा

2024-05-25 26

ग्राम पंचायत कोलू में पानी की किल्लत है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में इस भीषण गर्मी में पानी नहीं आ रहा है। कई बार जलदाय विभाग को सूचना दी गई पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इस गर्मी में आमजन परेशान है और पशुओं को पीने का पानी नहीं मिल रहा।