PM Modi Rally in Bihar: मैं 24 घंटे आपके लिए मेहनत करता हूं वो 24 घंटे आपसे झूठ बोलते हैं।

2024-05-25 0

PM Modi Rally in Bihar: 4 जून को नया रिकॉर्ड बनेगा...24 के इस चुनाव में एकतरफ 24 घंटे मेहनत करना वाला मोदी है तो दूसरी तरफ 24 घंटे झूठ बोलने वाला INDI गठबंधन है...वहीं दूसरी तरफ ये इंडी गठबंधन है, जिसके पास कोई काम नहीं है, देशवासियों ने इनकी छुट्टी कर दी है..." पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम पूरा देश देख रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडी गठबंधन वाले अपने वोट बैंक के गुलाम हैं। इंडी वालों को अपने वोट बैंक की गुलामी करनी है तो करें। वहां जाकर मुजरा करना है तो करें। मैं SC-ST आरक्षण के साथ डटकर खड़ा रहूंगा।