Case like Pune Porsche in KANPUR, doctor's son crushed 2, settlement with police, punishment after 7 months
#porche #pune #kanpur #crime #ACCIDENT #jaihindtimes
पुणे पोर्श कांड जैसा मामला कानपुर में भी सामने आया है। यहां एक नाबालिग ने पिछले साल अक्टूबर में दो बच्चों को कुचल दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मामले की जांच भी हुई, लेकिन पुलिस से सेटिंग के बाद नाबालिग को छोड़ दिया गया।
इस साल मार्च महीने में डॉक्टर के बेटे ने अन्य दुर्घटना में एक युवक को कुचल दिया। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने ACP को जांच सौंपी। तफ्तीश हुई तो पुराने मामले का भी खुलासा हो गया। 7 महीने बाद पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया। आरोपी कानपुर के नामी डॉक्टर का बेटा है।