बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के फैंस के लिए एक बेहद अच्छी खबर आई है. किंग खान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक्टर को डीहाइड्रेशन की वजह से कल (बुधवार) दोपहर में अस्पताल में एडमिट कराया गया था. शाहरुख अहमदाबाद की केडी हॉस्पिटल में एडमिट थे. अब बताया जा रहा है कि एक्टर की सेहत में सुधार है. डिस्चार्ज के बाद शाहरुख मुंबई पहुंच चुके हैं.शाहरुख खान की हेल्थ को लेकर हाल ही में उनकी मैनेजर पूजा डडलानी ने अपडेट दिया था. किंग खान की मैनेजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा था कि शाहरुख की तबीयत अब पहले से काफी हद तक बेहतर है. पूजा ने लिखा-मैं मिस्टर खान के सभी वेल विशर्स और फैन्स से ये बात कहना चाहती हूं कि उनकी तबीयत पहले से अच्छी है. आप सभी के प्यार, प्रार्थनाएं और कन्सर्न के लिए शुक्रिया.
A very good news has come for the fans of Bollywood actor Shahrukh Khan. King Khan has been discharged from the hospital. The actor was admitted to the hospital yesterday (Wednesday) afternoon due to dehydration. Shahrukh was admitted to KD Hospital in Ahmedabad. Now it is being told that the actor's health is improving. After discharge, Shahrukh has reached Mumbai.
#shahrukhkhanhospitaldischarge #shahrukhkhanmumbaiairportafterhospital #srkhospitaldischargevideo #srkmumbaiairportvideo #srkhospitaloutsidevideo
~HT.318~PR.111~ED.120~