मचा हड़कंप, फिल्टर प्लांट की जांची प्रक्रिया

2024-05-22 20

पिछले करीब 15 दिन से बीसलपुर लाइन की सप्लाई के पानी में भारीपन व स्वाद में आए बदलाव तथा फॉयसागर झील के पानी की आपूर्ति को लेकर राजस्थान पत्रिका में बुधवार को समाचार प्रकाशन के बाद जलदाय विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग के सभी अफसर बुधवार सुबह ही फॉयसागर फिल्टर प्लांट पहुंच गए। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी फिल्टर प्लांट पहुंचे और फिल्टरेशन की प्रक्रिया को देखा। उन्होंने फॉयसागर झील के पानी को मिलाने व फिल्टर के बाद पानी के स्वाद को चखा। उन्होंने पानी व इसके शोधन (फिल्टरेशन) की प्रक्रिया को भी समझा। इस दौरान प्लांट पर इंजीनियर्स सहित अधिकारी व कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। देवनानी ने फिल्टर प्लांट में करीब एक घंटे से अधिक का समय बिताया। इस दौरान जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी, अधिशासी अभियंता सुनील बाकलीवाल, भुवनेश्वर अग्निहोत्री, सहायक अभियंता कन्हैयालाल जांगिड़, हेमलता भोजवानी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Videos similaires