वीडियो: अरबाज खान के बच्चे की मां नहीं बनना चाहती थी मलाइका अरोड़ा! बोलीं- मुझे नहीं पता था..

2024-05-22 13,291


बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनती नजर आती है। एक्ट्रेस को उनके बेटे अरहान खान के साथ अपने पॉडकास्ट डंब बिरयानी में देखा गया था। अरबाज और सोहेल खान के बाद मलाइका अरोड़ा भी अपने बेटे अरहान के पॉडकास्ट में पहुंची। अरहान ने मलाइका से पूछा था कि क्या वह एक प्लान्ड बेबी थे। तब मलाइका अरोड़ा ने जवाब दिया कि "नहीं, यह तो बस हो गया था। मैंने इस पर कुछ प्लान नहीं किया था और इस उम्र में एक दिन मैं तुम्हें पा लूंगी यह भी मैंने नहीं सोचा था।" इसी तरह के और भी सवाल अरहान ने अपनी मां से पूछे जिसके जवाब मलाइका ने बड़े हे शानदार तरह से दिए। अरहान का उनकी मां के साथ पॉडकास्ट के क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।



Videos similaires