गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह की शादी खूब चर्चा में रही है। शादी के बाद आरती सिंह हनीमून पर निकल गई हैं, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह पति दीपक चौहान के साथ नजर आ रही हैं, जिसे देख फैंस ही नहीं सेलेब्स भी प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन के अनुसार, एक्ट्रेस हनीमून एन्जॉय करने कश्मीर की वादियो में गई हैं। इस वीडियो में आरती पति के हाथों में हाथ थामे चलते और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।