पुलिस जाप्ता मिलेगा तभी हटाएंगे अवैध कनेक्शन. . .

2024-05-21 126

जलदाय विभाग के अभियंता व कर्मचारियोें ने प्रदर्शन कर दी चेतावनी

- दरगाह क्षेत्र में अवैध कनेक्शन की जांच पर हुई थी मारपीट
अजमेर. पन्नीग्रान चौक में अवैध जल कनेक्शन की जांच करने गए सहायक अभियंता कन्हैयालाल जांगिड़ के साथ मारपीट के विरोध में जलदाय विभाग के अभियंताओं ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। अभियंताओं के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अधिशाषी अभियंता सुनील बाकलीवाल का कहना था कि ऐसी घटनाओं से अधिकारियों का मनोबल गिरता है। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। पुलिस जाप्ता उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि वह कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। इस मौके पर सहायक अभियंता कन्हैयालाल जांगिड़, आकांक्षा सोनी, बीना बिरला, प्रीति चौधरी, धीरज, हेमलता भोजवानी, दीपक जांगिड़, विष्णु प्रिया, बजरंग, विकास साहू, विजय लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

जलदाय कर्मचारी भी लामबंद
सहायक अभियंता के साथ मारपीट की घटना के विरोध में जलदाय कर्मचारी भी लामबंद हो गए। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस संरक्षण नहीं मिलेगा वह दरगाह क्षेत्र में अवैध कनेक्शन की जांच करने नहीं जाएंगे। कर्मचारियों के प्रतिनिधि नरेन्द्र भारती व अन्य ने बताया कि सोमवार को अवैध कनेक्शन की शिकायत के बाद जांच के लिए जमीन खोदे जाने के दौरान उनके साथ कतिपय लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान अभियंता जांगिड़ व अन्य के चोटें आई। अभियंता जांगिड़ की ओर से इस संबंध में दरगाह पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Videos similaires