मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को अहमदाबाद के मस्कती कपड़ा मार्केट महाजन की ओर से गांधीनगर के हेलीपेड एक्जीबिशन ग्राउंड पर आयोजित टेक्सटाइल प्रदर्शनी फैबेक्सा का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 24 मई तक चलेगी।
प्रदर्शनी में कपड़ा उद्योग की 125 से अधिक अग्रणी ब्रांड्स के लगभग 93 स्टॉल्स लगाए गए हैं। इतना ही नहीं, एक्सपो में छोटी-बड़ी ब्रैंड्स के देशभर के 800 से अधिक एक्सपोर्टर्स, बाइंग हाउस एवं गारमेंटर्स के लिए बीटूबी (बिज़नेस टू बिज़नेस) और बीटूसी (बिज़नेस टू कस्टमर) का आयोजन भी किया गया है। विकसित भारत-2047 के लिए टेक्सटाइल्स तथा इनोवेटिव मटीरियल्स विषय पर पैनल डिस्कशन्स भी आयोजित होंगे। इस अवसर पर मस्कती कपड़ा मार्केट महाजन के अध्यक्ष गौरांग भगत, सचिव नरेशकुमार शर्मा, पदाधिकारी और एग्जीबिटर्स उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में स्टॉल्स को भी देखा।