loksabha election :हुगली-आरामबाग के कई बूथों पर हिंसक घटनाएं घटी, जीत का दावा

2024-05-20 156

loksabha election : हुगली. जिले की 3 लोकसभा सीटों पर छिटपुट हिंसा की घटना को छोड़कर सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। Hooghly और Arambagh lok sabha constituency के कई बूथों पर हिंसक घटनाएं घटी जबकि श्रीरामपुर में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। हुगली की तीन संसदीय सीट पर भाजपा तृणमूल और सीपीआईएम उम्मीदवार ने मतदान किया और अपनी जीत का दावा किया। इधर Hooghly LokSabha constituency से तृणमूल कांग्रस के तरफ से सांगठनिक जिलाध्यक्ष व विधायक अङ्क्षरदम गुइन ने रचना की जीत का दावा किया कहा कि जनता ने रचना के पक्ष में मतदान किया है। सभी बूथों पर केंद्रीय बल और पुलिस के जवान मुस्तैदी से तैनात रहे।

Videos similaires