गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ ईराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के चार सदस्यों को अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। ये चारों ही श्रीलंका के रहने वाले हैं। ये देश में किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने के इरादे से श्रीलंका से अहमदाबाद पहुंचे थे। इनके तार पाकिस्तान से जुड़े है। पूछताछ व जांच के जरिए नाना चिलोडा के पास से तीन पिस्तौल, 20 कारतूस और आईएस का झंडा बरामद किया है।
गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में मो.नुसरथ अहमद गनी (33) श्रीलंका के निगंबू, पेरियमॉल के रहमानाबाद का निवासी है, जबकि मो.नफरान नौफेर (27) कोलंबो में ब्रोड वे लियार्ड्स का, मो.फारिस मो.फारुक (35) कोलंबो मालिकावत जुम्मा मस्जिद रोड का निवासी है और मो.रसदीन अब्दुल रहीम (43) कोलंबो गुलफन्डा स्ट्रीट का निवासी है। चारों के पास भारत का वीजा है। मो.नुसरथ के पास पाकिस्तान का भी वीजा है।
उन्होंने बताया कि एटीएस उपाधीक्षक हर्ष उपाध्याय को 18 मई को सूचना मिली कि आईएस के सक्रिय सदस्य श्रीलंका निवासी चार व्यक्ति 18 या 19 मई को ट्रेन या विमान से अहमदाबाद आने वाले हैं। ये किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके बाद टीमों का गठन कर ट्रेन और विमान की बुक टिकटों का अध्ययन कर चारों को ट्रेस किया। ये कोलंबो निकले और 19 को सुबह तीन बजे चेन्नई पहुंचे। चेन्नई से शाम को अहमदाबाद इंडिगो की फ्लाइट पकड़ी, जो 19 मई की रात 8 बजे अहमदाबाद आने वाली थी। इनके अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचते ही इन्हें हिरासत में ले लिया। इनके विरुद्ध अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए), आर्म्स एक्ट, आईपीसी की धाराओं में एटीएस थाने में प्राथमिकी दर्ज की है।