बारिश और ओलावृष्टि से टमाटर-मिर्च की फसल को नुकसान

2024-05-19 45

छिंदवाड़ा/सिंगोड़ी. सिंगोड़ी सहित आसपास के क्षेत्र में पिछले 15 दिन से लगातार हो रही बारिश अब आफत बनती जा रही है। रविवार दोपहर तेज बारिश हुई। इस दौरान बिजली गिरने से एक युवक झुलस गया। वहीं तेज बारिश और ओले गिरने के कारण रजोला व आसपास के गांवों में मिर्ची और टमाटर की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
किसानों ने बताया की ओले गिरने से तीन एकड़ में लगी मिर्ची व टमाटर भी झड़ गए हैं। किसान शंकर चंद्रवंशी, विनोद चंद्रवंशी, रामकुमार चंद्रवंशी, दरेश चंद्रवंशी, मलोट चंद्रवंशी ने शासन -प्रशासन से सर्वे करवाकर मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

Videos similaires